CM जयराम बोले-शिकारी देवी को हैली टैक्सी से जोड़ने के होंगे प्रयास

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 12:24 AM (IST)

जंजैहली: प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और जंजैहली को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। प्रदेश में 4 जून को हैली टैक्सी सेवा आरंभ की जा रही है ताकि प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों की ओर बाहरी राज्यों के पर्यटकों को आकर्षित किया जाए और इस लिहाज से शिकारी माता मंदिर परिसर को भी इस सेवा से जोडऩे के प्रयास किए जाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र सराज की पंचायत तुंगाधार में बुधवार को जिला स्तरीय कुथाह मेले के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि वह इस मेले में स्कूल के दिनों से ही नियमित रूप से शामिल होते आए हैं और आज वह मुख्यमंत्री के रूप में इस मेले में शामिल हो रहे हैं जोकि स्थानीय देवी-देवताओं के आशीर्वाद तथा क्षेत्र के लोगों के प्यार व अनुकंपा के कारण संभव हो सका है।


लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री के हाथ को मजबूत करने की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश के लोगों को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने प्रदेश में अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों 16 नए डिग्री कालेज मात्र एक-एक लाख रुपए के बजट प्रावधान के खोले। सरकार ने निर्णय लिया है कि मंदिरों के चढ़ावे की 15 प्रतिशत धनराशि गौसदनों के निर्माण व रखरखाव पर व्यय की जाएगी। इस मौके पर नाचन के विधायक विनोद कुमार, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह तथा करसोग के विधायक हीरा लाल, डी.सी. ऋ ग्वेद ठाकु र, एस.पी. गुरदेव शर्मा, सराज भाजपा मंडल के अध्यक्ष शेर सिंह व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News