CM जयराम बोले-राज्य की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर हुई 1,58,462 रुपए

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 10:02 PM (IST)

शिमला:  वर्तमान भाव पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 1999-2000 में जो 20,806 रुपए थी, वह वर्ष 2017-18 में बढ़कर 1,58,462 रुपए हो गई है। इसके अलावा प्रदेश के 4 जिलों का राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान 62 फीसदी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग की तरफ से तैयार किए गए प्रदेश के जिला घरेलू उत्पाद (जिला आय) के अनुमान वर्ष, 2011-12 से 2015-16 तक नए आधार वर्ष, 2011-12 पर एक प्रकाशन जारी करते हुए कही।

अर्थव्यवस्था में एक प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण तैयार
उन्होंने कहा कि उत्तरदायी प्रशासन तथा अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों के कारण अर्थव्यवस्था में एक प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण तैयार हुआ है, जिसके कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत आर्थिक स्थिति की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उधर, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय शिमला में भी सांख्यिकी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News