CM जयराम बोले-देहरा व धर्मशाला में एक साथ होगा Central University का शिलान्यास
punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 05:09 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार जिला कांगड़ा के लिए प्रस्तावित केन्द्रीय विश्वविद्यालय की जल्द स्थापना के लिए प्रतिवद्ध है और देहरा व धर्मशाला में एक साथ ही सी.यू. का शिलान्यास किया जाएगा, जिसके लिए औपचारिकताओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ज्वालामुखी में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश के समान विकास की पक्षधर है ताकि प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी विकास का लाभ मिल सके।
जनमंच कार्यक्रम राज्य सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों की समस्याओं का घर-द्वार समाधान करने के लिए शुरू किए गए जनमंच कार्यक्रम को राज्य सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का निपटारा मौके पर नहीं हो पा रहा है उन्हें पहले संबंधित जिलाधीश फिर मंत्री और उसके उपरान्त मुख्यमंत्री कार्यालय में निपटारे के लिए भेजा जा रहा है ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके।
सबका साथ, सबका विकास के तहत कार्य कर रही भाजपा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के तहत कार्य कर रही है और राज्य में विकास की योजनाओं को निश्चित समय अवधि में पूरा करने के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है। इससे पहले ज्वालामुखी पहुंचने पर स्थानीय विधायक रमेश धवाला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।