CM सुक्खू ने कहा कि दिल्ली-शिमला-धर्मशाला के लिए नियमित हवाई उड़ानें संचालित हों, 3 जिलों में भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 11:33 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली-शिमला-धर्मशाला और धर्मशाला-शिमला-दिल्ली हवाई उड़ानों का संचालन नियमित रूप से करने का आग्रह किया है। राज्य में धीमा पड़ा मानसून फिर से सक्रिय हो गया है और मंगलवार को 3 जिलों शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: दिल्ली-शिमला-धर्मशाला के लिए नियमित हवाई उड़ानें संचालित हों : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली-शिमला-धर्मशाला और धर्मशाला-शिमला-दिल्ली हवाई उड़ानों का संचालन नियमित रूप से करने का आग्रह किया है।
Weather Update: मंगलवार को 3 जिलों में भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, अब तक हुईं 105 मौतें
राज्य में धीमा पड़ा मानसून फिर से सक्रिय हो गया है और मंगलवार को 3 जिलों शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर समित की बैठक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर सम्पन्न
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर समिति बैठक गत दिवस श्री अग्रसेन संस्थान जोधपुर (राजस्थान ) में आयोजित की गयी में देश भर के 22 राज्यों और केंद्रीय साशित राज्यों से संगठन राज्य प्रधान और सदस्यों ने हिस्सा लिया।
Himachal: चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी हिमाचल की 7 महिला हैंडबाल खिलाड़ी
चीन में होने वाली यूथ एशियन हैंडबाल चैंपियनशिप में जानी वाली भारत की लड़कियों की टीम में हिमाचल की 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ध्यान देने वाली बात यह है कि हिमाचल की ये सातों खिलाड़ी बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं।
Shimla: वनभूमि पर बगीचे लगाने वाले सभी कब्जाधारियों के खिलाफ एक समान कार्रवाई के आदेश
प्रदेश हाईकोर्ट ने वन भूमि पर बगीचे लगाकर अतिक्रमण करने वाले सभी कब्जाधारियों के खिलाफ एक समान कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।
Himachal: आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्वास हमारी प्राथमिकता : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर सोमवार को प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित मंडी जिले के सराज विधानसभा के बगस्याड़, थुनाग व सराज बाजार में आपदाग्रस्त परिवारों से मिले और ढांढस बंधाकर उनकी समस्याएं सुनीं।
Shimla: छठी कक्षा की छात्रा से शास्त्री अध्यापक ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज
राजधानी के एक सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली छठी कक्षा की छात्रा से शिक्षक द्वारा ही छेड़छाड़ का मामला सामने आया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस घिनौने कृत्य का आरोप उसी स्कूल के एक शास्त्री अध्यापक पर लगा है।
Kullu: मनाली में UP के युवक ने ब्यास नदी में लगाई छलांग, मौत
उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय युवक ने मनाली से 5 किलोमीटर दूर नेहरू कुंड पर नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने घटना से एक किलोमीटर दूर शव बरामद कर लिया है।
Kangra: बिना रजिस्टर्ड और अननोटिफाइड साइट में करवाई गई थीं पैराग्लाइडिंग गतिविधियां
बीते दिवस धर्मशाला की एक अननोटिफाइड साइट से पैराग्लाइडिंग गतिविधियां करवाने के दौरान संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरकर घायल होने के बाद टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान हुई गुजराती पर्यटक की मौत के मामले में संबंधित पायलट व संचालक को पर्यटन विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
Himachal: शिक्षा विभाग ने नदी-नालों के समीप बने स्कूल-कॉलेजों की मांगी रिपोर्ट
मंडी जिले में आई प्राकृतिक आपदा के बाद शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से नदी-नालों के समीप बने स्कूल-कॉलेजों की रिपोर्ट मांगी है साथ ही जिला उपनिदेशकों को ऐसे मामले जिला प्रशासन से उठाने को भी कहा है।