Mandi: एसपीयू मंडी ने घोषित किया शास्त्री, प्राक-शास्त्री और बीएससी (बायोटैक) अंतिम वर्ष का रिजल्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 07:52 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) मंडी ने बुधवार को शास्त्री, प्राक-शास्त्री और बीएससी (बायोटैक) पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाइट के एग्जामिनेशन पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन कर रिजल्ट देख सकते हैं।

इस वर्ष अप्रैल-मई 2025 में आयोजित हुई इन परीक्षाओं में हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा और लाहौल-स्पीति के सरकारी व निजी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। शास्त्री पाठ्यक्रम की परीक्षा में कुल विद्यार्थियाें ने भाग लिया, जिनमें से 196 विद्यार्थी सफल हुए। इस तरह शास्त्री का कुल परीक्षा परिणाम 92.90 प्रतिशत रहा। प्राक-शास्त्री पाठ्यक्रम की परीक्षा में 101 विद्यार्थियाें ने भाग लिया, जिनमें से 81 ने सफलता प्राप्त की। प्राक-शास्त्री का परिणाम 80.20 प्रतिशत रहा।

बीएससी (बायोटैक) पाठ्यक्रम की परीक्षा में 38 विद्यार्थियाें ने भाग लिया और सभी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए। इस कोर्स का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जोकि उल्लेखनीय उपलब्धि है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार जो विद्यार्थी शेष रह गए हैं, उन्हें रि-अपीयर परीक्षा देनी होगी।

एसपीयू के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने सफल छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थानों की बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था का परिणाम है। कुलपति ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम देखने के लिए www.spumandi.ac.in के एग्जामिनेशन पोर्टल पर जाकर अपनी यूनिक आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों को भी परिणाम से संबंधित आवश्यक सूचना भेज दी है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News