हमीरपुर में CM सुक्खू का ''मिशन रफ्तार'', बस स्टैंड और मेडिकल कॉलेज को लेकर दिए बड़े अपडेट!
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 02:41 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को हमीरपुर में निर्माणाधीन बस अड्डे का औचक निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह बहुप्रतीक्षित प्राेजैक्ट अगले वर्ष तक पूरी कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों से धन की कमी के चलते बस अड्डे का निर्माण अधर में लटका था, लेकिन अब सरकार इसे प्राथमिकता से पूरा कर रही है। सुक्खू ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डे के धरातल को पार्किंग क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के आदेश जारी किए थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्हाेंने बताया कि कॉलेज के लिए फर्नीचर की खरीद प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार कर रही है। पहले जहां हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग 21वें स्थान पर थी, वहीं अब यह पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू की गई है और दो शिक्षा निदेशालयों को मिलाकर एक डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन का गठन किया गया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को वैश्विक शिक्षा से जोड़ने के लिए शैक्षणिक भ्रमण की सुविधा दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम अब धरातल पर दिखने लगे हैं। इस मौके पर कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुमन भारती, कांगड़ा बैंक अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, डीसी अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह, एचआरटीसी डीएम राजकुमार पाठक और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कपिल सहित कई अधिकारी और नेता उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक