धर्मशाला में दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर उमड़ा जनसैलाब

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 02:10 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी धर्मशाला इन दिनों एक वैश्विक उत्सव का गवाह बन रही है। परम पावन दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर न केवल भारत से बल्कि दुनिया के कोने-कोने से सेलिब्रिटीज़ और उनके अनुयायी मैक्लोडगंज पहुंच रहे हैं। 6 जुलाई को मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा मंदिर में यह ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है, जिसमें लगभग तीन लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें से कई लोग पहले ही धर्मशाला पहुंच चुके हैं, जिससे यहां का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय और उत्सवपूर्ण हो गया है।

भारी बारिश के बाद नई उम्मीद की किरण

कुछ समय पहले धर्मशाला में मॉनसून की शुरुआत के साथ ही मुश्किलों का दौर शुरू हो गया था। खनियारा में हुई दुखद बाढ़ की घटना में कुछ लोगों के बह जाने और जान गंवाने के बाद पर्यटन की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। लेकिन दलाई लामा का यह वैश्विक आयोजन स्थानीय लोगों और पर्यटन उद्योग के लिए एक नई उम्मीद बनकर आया है। इस आयोजन से न केवल धार्मिक महत्व जुड़ा है, बल्कि यह आर्थिक रूप से भी क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।

विदेशी अनुयायियों का अटूट विश्वास

दलाई लामा के प्रति दुनिया भर में अटूट आस्था रखने वाले उनके अनुयायी इस विशेष अवसर पर यहां पहुंचे हैं। कनाडा के रहने वाले सोनम, जो दलाई लामा के अनुयाई हैं, ने बताया कि यह कोई सामान्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक वैश्विक कार्यक्रम है, जहां विश्व भर से प्रसिद्ध हस्तियां दलाई लामा से मिलने आ रही हैं। सोनम ने अपनी शिक्षा यहीं से प्राप्त की थी और 24 साल बाद इस महान आयोजन का हिस्सा बनने के लिए वह वापस लौटे हैं। उन्होंने इस अवसर पर दलाई लामा के स्वस्थ जीवन की कामना की और उनके द्वारा दिए जा रहे विश्व शांति, मानवता और करुणा के संदेश को पूरी दुनिया तक पहुंचाने की अपनी इच्छा व्यक्त की। यह दर्शाता है कि दलाई लामा का प्रभाव केवल धार्मिक सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि वह वैश्विक सद्भाव और भाईचारे के प्रतीक हैं।

होटल इंडस्ट्री को बंपर फायदा

दलाई लामा के जन्मदिन समारोह से स्थानीय होटल उद्योग को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। 6 जुलाई को मुख्य बौद्ध मंदिर में होने वाले विशेष कार्यक्रम के लिए होटलों में करीब 30 फीसदी एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी है, और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस सप्ताह के अंत में, मैदानी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक धर्मशाला और मैक्लोडगंज पहुंचे, जिससे होटलों में 90 फीसदी तक की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। उम्मीद है कि 6 जुलाई तक यह ऑक्यूपेंसी अपने चरम पर होगी, जिससे होटल व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है। इस आयोजन ने न केवल होटल मालिकों को बल्कि टैक्सी चालकों, गाइडों और स्थानीय दुकानदारों को भी राहत की सांस दी है, क्योंकि पर्यटन क्षेत्र में आई इस तेजी से उनकी आजीविका भी सुधर रही है।

यह आयोजन धर्मशाला की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को और मजबूत करेगा, साथ ही इसे वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाएगा. दलाई लामा के 90वें जन्मदिन का यह उत्सव न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह मानवता, शांति और भाईचारे का एक प्रेरणादायक संदेश भी है जो दुनिया भर में गूंज रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News