देहरा में बड़ा हादसा: गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी पलटी, ड्राइवर की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 03:21 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। देहरा के जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के बह ढौंटा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां गैस सिलेंडरों से भरी एक सप्लाई गाड़ी पलट गई। इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर दीप चंद निवासी जालंधर लाहड़ (करियाडा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार दो अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों में एक की पहचान दयाल नैहरनपुखर के पूर्व बीडीसी सदस्य दिबेन्द्र सिंह पिंटू के रूप में हुई है, जबकि दूसरे घायल का नाम कमल बताया गया है। दोनों घायल कर्मी देहरा स्थित एचपी गैस एजेंसी से जुड़े हुए हैं। 

स्थानीय लोगों के अनुसार, गाड़ी जैसे ही ढलान पर एक तीखे मोड़ पर पहुंची, ब्रेक फेल हो गई और वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News