CM जयराम ने घुमारवीं की जनता को दिया करोड़ों का तोहफा, विपक्ष पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 03:20 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): जिला बिलासपुर के 2 दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने यहां पर करोड़ों के उद्घाटन व शिलान्यास किए। हालांकि घुमारवीं पहुंचने पर मुख्यमंत्रीका लोगों ने जमकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ सांसद अनुराग ठाकुर, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा और घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग भी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की 1 वर्ष की सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच में हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा के 1 वर्ष का कार्यकाल और केंद्र की भाजपा सरकार के साढ़े 4 वर्ष का कार्यकाल लोगों के लिए विकास की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहा है।

PunjabKesari

विपक्ष ने की पहल तो मैं चुप बैठने वाला नहीं

उन्होंने कहा कि 1 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने मात्र प्रदेश की जनता के विकास के लिए सोचा है तथा कोई भी कार्य बदले की भावना से नहीं किया लेकिन अगर विपक्ष पहल करता है तो वह भी चुप बैठने वाले नहीं हैं और उनके पास भी विपक्ष के खिलाफ जांच करने के लिए काफी कुछ है। उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर से धर्मशाला में शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान अपेक्षा करते हैं कि विपक्ष सकारात्मक भूमिका निभाएगा ताकि जनता के विकास के लिए कार्यक्रम बनाए जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News