बंदरों की मौत पर CM जयराम ने जताई चिंता, बोले- जहर देकर मारना गलत (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 12:00 PM (IST)

 

शिमला (योगराज): पिछले एक महीने से शिमला में आए दिन बंदरों के मरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कई बंदरों की लाशें देखने को मिली हैं। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि शिमला में कुछ बंदरों को जहर देकर मारने के मामले सामने आए हैं। मामला सरकार के ध्यान में हैं। बंदरों को वर्मिन घोषित किया गया है लेकिन इस तरह से जहर देकर मारना मानवीय भावनाओं के विपरीत है। 

सरकार के पास लिखित में इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन मामला सरकार के ध्यान में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भांग की खेती को लीगल करने का फिलहाल सरकार का कोई विचार नहीं है। कुछ इन्वेस्टरों का इसको लेकर प्रोपोजल आया है लेकिन सरकार ने इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News