कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद सीएम जयराम ने ओकओवर में निपटाईं फाइलें

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 11:27 PM (IST)

शिमला (जस्टा): कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास ओकओवर में ही फाइलें निपटाईं। सीएम ने इस दौरान महत्वपूर्ण फाइलों को निपटाया। सीएम जयराम ठाकुर 25 अक्तूबर तक अपने सरकारी आवास पर होम आइसोलेट रहेंगे। सीएम के 26 अक्तूबर तक सचिवालय में आने की संभावना है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले नेताओं और प्रदेशवासियों के प्रति आभार जताया है। उधर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा को आईजीएमसी से छुट्टी मिल गई है। अब वह घर पर ही आइसोलेट रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News