CM ने कुल्लू से मंडी में वर्चुअली किए 163 करोड़ की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 06:04 PM (IST)

मंडी (टीम): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू से वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 163 करोड़ रुपए की 30 से अधिक विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इनमें सदर, द्रंग, सुंदरनगर, नाचन, बल्ह और करसोग विधानसभा क्षेत्रों की 54 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और 109 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल रहे। सदर और द्रंग की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए डीआरडीए हॉल मंडी में जबकि सुंदरनगर, नाचन, बल्ह और करसोग विधानसभा क्षेत्रों के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में इंतजाम किए गए थे। इन कार्यक्रमों में विधायक अनिल शर्मा, राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, हीरा लाल, इंद्र सिंह गांधी और जवाहर ठाकुर, नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जस्वाल, उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट, डीसी अरिंदम चौधरी व एसपी शालिनी अग्निहोत्री उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह तय बनाया है कि विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने विकास कार्यों की गति अनवरत रखने को कहा।
PunjabKesari

सुंदरनगर क्षेत्र में ये किए उद्घाटन-शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए सुंदरनगर के ललित चौक में पार्किंग, रोहांडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में गैस्ट हाऊस, निहरी में आईटीआई भवन, जरल मरेहड़ा के लिए निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन जबकि नाबार्ड के तहत निर्मित होने वाली चौकी-सेगल सड़क, बनने वाली भवाना-मलोह सड़क तथा जड़ोल खड्ड में बाढ़ नियंत्रण कार्य का शिलान्यास किया।
PunjabKesari

नाचन-द्रंग में ये दी सौगातें
सीएम ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के अंतर्गत थल्टूखोड मढ़ सड़क को पक्का करने के कार्य का भूमि पूजन, कुफरी खील दमेला सड़क में नारला खड्ड पर पुल का शिलान्यास, पेयजल संवर्द्धन योजना जुलग संगलवाहन का उद्घाटन, निर्मित ग्राम पंचायत सेगली की छुटी हुई बस्तियों को पेयजल योजना, निर्मित कटिंडी, तरयाम्बली तथा टांडू पंचायतों के लिए पेयजय योजना, निर्मित ग्राम पंचायत बथेरी तथा सनवाड़ की छूटी हुईं बस्तियों को पेयजल योजना, ग्राम पंचायत टिक्कर की पेयजल योजना के उद्घाटन किए। पंचायत बथेरी के लिए उठाऊ पेयजल योजना के सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ, आईटीआई भवन शिवाबदार का शिलान्यास तथा बनोगी-थनोगी-कांडा सड़क के विस्तारीकरण कार्य की आधारशिला भी रखी। मुख्यमंत्री ने नाचन विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के तहत चैलचौक की 9 पंचायतों के विभिन्न गांवों के लिए निर्मित होने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास, उठाऊ पेयजल योजना देव भंगरोह, उठाऊ पेयजल योजना नांडी छपराहन के पुनर्निर्माण व सुधार का शिलान्यास किया। 
PunjabKesari

बल्ह-सदर-करसोग में ये किए उद्घाटन-शिलान्यास
सदर विधानसभा क्षेत्र में बने अधीक्षण अभियंता, प्रथम वृत्त, लोक निर्माण विभाग मंडी के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन, स्कोडी खड्ड, मंडी में तटीयकरण तथा पार्किंग का उद्घाटन, कोट-कढयारा, मदयाना, साई सड़क का भूमि पूजन, ककडसाल-सरवान, बळाहर सड़क को पक्का करने का शुभारंभ, ग्राम पंचायत बग्गी तुंगल, सांई, निचला लोट, कसाण, सेहली, कोट तथा डवाहण की छुटी हुए बस्तियों को पेयजल योजना का उद्घाटन, रत्ती खड्ड पेयजल योजना का शिलान्यास किया। सीएम ने करसोग विधानसभा क्षेत्र की उठाऊ सिंचाई योजना रंडोल-सबोट और उपसब्जी मंडी चारकुफरी की आधारशिलाएं रखीं। बल्ह विधानसभा क्षेत्र में सेकड़ खड्ड व बैहना नाला के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास और रिपीटर स्टेशन भवन नैना देवी जी का लोकार्पण किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News