Shimla: शिक्षा मंत्री ने चौपाल विस क्षेत्र में किए 1 करोड़ के लोकार्पण एवं शिलान्यास
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 09:47 AM (IST)

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहा विकास खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डमयाना के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल भवन निर्माण के लिए विभाग ने लगभग 62 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की थी जिसमें से 40 लाख रुपए की लागत से स्कूल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने स्कूल के शेष कार्यों के लिए 31 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की ताकि छात्रों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय डमयाना के भवन निर्माण के लिए भी पैसों का प्रावधान करने का आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री ने डमयाना स्कूल की छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपए देने की घोषणा की।
शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय बगैन का किया शिलान्यास
इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय बगैन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य लगभग 25 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया जाएगा, जिससे यहां के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने बगैन में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगैन के भवन का निर्माण कार्य लगभग 10 वर्षों से अधर में लटका पड़ा था जिसके निर्माण के लिए लगभग 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। भवन का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण कर इसे लोकार्पित किया जाएगा ताकि यहां के इस महत्वपूर्ण विद्यालय के छात्रों को इसका लाभ मिल सके। कैबिनेट मंत्री ने लोगों को क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
पूर्व भाजपा सरकार के गलत निर्णयों से गिरा शिक्षा का स्तर - रोहित ठाकुर
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में लिए गए गलत निर्णयों एवं नीतियों की वजह से शिक्षा के स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। भाजपा सरकार ने बिना सोचे समझे एवं बिना अध्यापकों के 500 से अधिक विद्यालय को खोला था जिसकी वजह से शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश 21 वें पायदान पर पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा दूरदराज क्षेत्रों तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे है इसी दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे है। भाजपा सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान कुल 511 स्कूल प्रवक्ताओं के पद भरे गए थे जबकि हमारी सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान ही 700 से अधिक प्रवक्ताओं की भर्ती की गई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 15 हजार से अधिक पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की है जिसमें से 5 हजार से अधिक पद भरे जा चुके है। प्रदेश सरकार की बेहतरीन कार्यप्रणाली की बदौलत आज अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे है। एएसएआर की रिपोर्ट ने प्रदेश को लर्निंग एवं रीडिंग में पहले पायदान में रखा है। इसके साथ-साथ आने वाली नेशनल असेसमेंट रिपोर्ट में भी प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशालयों के एकीकरण करने का निर्णय लिया गया है ताकि शिक्षा व्यवस्था को संगठित एवं प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि एकीकरण से शिक्षा विभाग के पदों में कमी नहीं की जाएगी वहीं पदोन्नति पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इसके अतिरिक्त, प्रदेश में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं क्लस्टर स्कूल के माध्यम से शिक्षा, संसाधनों एवं अन्य गतिविधियों को साझा करने की कोशिश की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रदेश के सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्रों के नामांकन में कमी दर्ज की गई है जिससे जीरो एनरोलमेंट वाले विद्यालय को बंद करना पड़ा है और यह आज की जरूरत भी है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुरूप प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को खोला भी जाएगा ताकि बच्चों की बेहतर शिक्षा सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सेशन के दौरान अध्यापकों के स्थानांतरणों पर रोक लगाई गई है ताकि छात्रों की पढ़ाई पर असर न पड़े। वही पहली कक्षा से ही इंग्लिश माध्यम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षकों एवं मेधावी छात्रों को एक्सपोजर विजिट पर सिंगापुर एवं कंबोडिया भेजा है, जोकि अपने आप में एक ऐतिहासिक पहल है।
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार से वर्तमान प्रदेश सरकार को 76 हजार करोड़ रुपए की देनदारियां विरासत में मिली है। फिर भी प्रदेश सरकार के बेहतरीन कार्यप्रणाली के बदौलत आज हम आत्मनिर्भरता की और अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन का वादा किया था जिसको पूर्ण किया गया है और बागवानों को उसका लाभ प्राप्त हो रहा है। इसके अतिरिक्त, 2 वर्षों के दौरान सेब समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, बागवानों को बकाया लगभग 153 करोड़ रुपए की राशि एकमुश्त प्रदान की गई जिसमें से लगभग 90 करोड़ रुपए पूर्व सरकार की है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रोसेसिंग प्लांट एवं सीए स्टोर का निर्माण किया गया है जिस से अवश्य रूप से क्षेत्र के बागवानों को लाभ मिलेगा। संगठन महासचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति रजनीश किमटा ने शिक्षा मंत्री का ठियोग विधानसभा क्षेत्र के पधारने पर स्वागत किया तथा उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जुब्बल-नावर-कोटखाई मोतीलाल डेरटा, पंचायत प्रधान डमयाना रीना चौहान, उप प्रधान विपिन चंदेल, उपमंडलाधिकारी (ना) ठियोग डॉ (मेजर) शशांक गुप्ता, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा, उप निदेशक शिक्षा विभाग लेख राज भारद्वाज एसएमसी प्रधान प्रदीप चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत बगैन मीरा वर्मा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष सोहन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुमान सिंह, स्कूल के प्रभारी हरिंद्र शर्मा, सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।