मंडी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास पर CM और केंद्रीय मंत्री ने संयुक्त उपक्रम समझौते पर किए हस्ताक्षर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 03:34 PM (IST)

शिमला: जिला मण्डी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया जी की उपस्थिति में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए.ए.आई) तथा प्रदेश सरकार के मध्य संयुक्त उपक्रम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से मण्डी में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट का मार्ग प्रशस्त होगा।

PunjabKesari

जिला मंडी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के लिए नई दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरायदित्य एम. सिधिया की उपस्थिति में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण तथा प्रदेश सरकार के मध्य संयुक्त उपक्रम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के बाद मुख्यमंत्री जी के ड्रीम  प्रोजेक्ट का मार्ग प्रशस्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हवाई अड्डे से न केवल प्रदेश में हवाई यातायात की सुविधा होगी इसके साथ ही पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा। युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा । यह हवाई अड्डा बॉडिड विमानों के उतरने के लिए उपयुक्त होगा। इस हवाई अड्डे में 3150 मीटर का रन वे विकसित होगा, इसके लिए 2840 बीघा भूमि चिन्हित की गई है। 
PunjabKesari

मुख्यमंत्री जी ने एटीआर 42-600 को शिमला हवाई अड्डे पर उतारने और उड़ान-2 के तहत शिमला-कुल्लू-धर्मशाला के लिए उड़ान संचालन को प्राथमिकता क्षेत्र रूट बनाने का आग्रह किया। उड़ान-2 के अन्तर्गत चंडीगढ़-धर्मशाला रूट को चम्बा तक और शिमला-रामपुर रूट का विस्तार किन्नौर तक करने का आग्रह किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News