यहां औद्योगिक क्षेत्र खुलने का रास्ता साफ, CM ने की बजट में घोषणा

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 03:04 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): बिलासपुर जिला में तीसरा औद्योगिक क्षेत्र बनने का रास्ता साफ हो गया है। झंडूता के बरसंड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बजट में औद्योगिक क्षेत्र खोलने की घोषणा कर दी गई है। हालांकि मुख्यमंत्री ने यह घोषणा अपने गत 3 दिसम्बर, 2018 को एकदिवसीय दौरे के दौरान झंडूता में आयोजित जनसभा में की थी। बरसंड में औद्योगिक क्षेत्र खुलने से जहां रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, वहीं कुछ लोगों को स्वरोजगार के साधन भी मिलेंगे। 

बरसंड कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन से मात्र 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। उल्लेखनीय है कि बरसंड में 35 बीघा जमीन मौजूद है। झंडूता विधायक जे.आर. कटवाल ने बताया कि उन्होंने इस मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की थी, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा जनहित के कार्यों को तरजीह दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News