कुल्लू के नग्गर में 958 ग्राम चरस बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 12:38 PM (IST)

नग्गर (आचार्य) : थाना पतलीकूहल के अंतर्गत नग्गर के बनौण मोड़ पर पतलीकूहल नग्गर सड़क पर 958 ग्राम चरस बरामद की गई। थाना पतलीकूहल की टीम थाना प्रभारी राजीव लखनपाल की अगआई में जब रात्रि गश्त पर थी तो बनौण मोड़ पर शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उस से 958 ग्राम चरस बरामद की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुख राम ऊर्फ संजू से चरस बरामद हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त त्रैहण गांव डाकघर पीपलाआगे, भूंतर का रहने वाला है। थाना प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि अभियुक्त के पास से 958 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है व आरोपी को सीजेएम कोर्ट कुल्लू में पेश किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News