Kullu: चरस की खेप फैंककर चरस तस्कर फरार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 06:07 PM (IST)

भुंतर (सोनू): भुंतर में चरस की खेप रेन शैल्टर में फैंककर एक तस्कर फरार हो गया। पुलिस को मौके से 1.100 किलोग्राम चरस मिली है। यह चरस वहां किसने रखी थी, इसका पुलिस पता लगा रही है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान बड़ा भूईंन में रेन शैल्टर में एक थैला बरामद हुआ। इस थैले को खोलने पर 1.100 किलोग्राम चरस बरामद हुई। एसपी मदन लाल ने कहा कि रेन शैल्टर में चरस किसने रखी थी, इसे लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News