राष्ट्रपति के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब 5 नहीं 4 दिन ही रूकेंगे शिमला में

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 11:23 AM (IST)

शिमला : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला पहुंचने से 3 दिन पहले उनके दौरे और कार्यक्रम स्थल में बदलाव हो गया है। राष्ट्रपति अब 5 दिनों के बजाए 4 दिन ही शिमला में रूकेंगे। उनका 16 सितंबर को शिमला पहुंचने का कार्यक्रम है, वहीं 19 सितंबर को वह दिल्ली वापिस होंगे। ऐसे में राजभवन में 19 सितंबर को आयोजित होने वाले एट होम कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है। अहम बदलाव यह हुआ है कि रामनाथ कोविंद अब छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट की बजाए शहर के चैड़ा मैदान स्थित सिसिल होटल में ठहरेंगे। इससे राष्ट्रपति 16 से 20 सितंबर तक शिमला दौरे पर आ रहे थे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सोमवार शाम बदलाव हुआ। राष्ट्रपति के दौरे में हुए बदलाव के बाद पुलिस भी पूरा सुरक्षा प्लान बदलेगी। अब अनाडेल से  सिसिल होटल के आस-पास सारी सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। गौर हो कि राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए थे। इनमें रिट्रीट का मैनेजर भी शामिल है। इन्हें क्वारेंटाइन किया गया है। शिमला दौरे के दौरान 17 सितंबर को राष्ट्रपति हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News