Chamba: 13 को खुलेंगे कार्तिक स्वामी मंदिर कुगती के कपाट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 11:49 AM (IST)

भरमौर, (उत्तम): कार्तिक स्वामी मंदिर कुगती के कपाट 13 अप्रैल को धार्मिक मान्यताओं का निर्वहन करते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों हेतु खोल दिए जाएंगे। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि उत्तरी भारत के कैलाश पर्वत की छाया में कार्तिक स्वामी मंदिर भरमौर तहसील के कुगती गांव से 4.5 किलोमीटर दूर भुखार धार में स्थित है।

पुजारियों ने बताया कि इस वर्ष कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट 13 अप्रैल बैशाख की संक्रांति वाले दिन सुबह ठीक 10 बजे पूरे धार्मिक रीति रिवाज का निर्वहन करते हुए सभी श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंदिर में सिर्फ धार्मिक भावना से आकर हमारा सहयोग करें। किसी भी प्रकार की धार्मिक मान्यताओं की अनदेखी न करें।

उन्होंने भरमौर प्रशासन से भी आग्रह किया है कि मंदिर के कपाट खुलने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की सेवा भी उपलब्ध करवाई जाए, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News