Chamba: किराए के मकान में रह रही महिला से अश्लील हरकतें, DC से की शिकायत
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 03:42 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत करियां में किराए के मकान में रह रही एक महिला ने क्षेत्र के ही 5 लोगों पर अश्लील हरकतें करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सोमवार को पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ डीसी कार्यालय पहुंची। पीड़ित ने डीसी मुकेश रेप्सवाल को ज्ञापन सौंपा।
महिला ने बताया कि वह कुछ समय से करियां में अपने बच्चों के साथ रहती है। कुछ समय से करियां के कुछ लोग उसके साथ अश्लील हरकतें व गलत इशारे करते हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि कई बार ये लोग उसे जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं। वह लोगों के घरों में काम करके अपने परिवार का गुजारा कर रही है। पीड़ित ने बताया कि इस बारे में पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके उलटा उसकी बेटी के साथ बदसलूकी की गई।
महिला ने बताया कि इसके अलावा लाेग उसके घरों में पत्थरबाजी करते हैं तथा उसकी पाइप लाइन को उखाड़ जाते हैं जिससे कई दिनों तक उसके घर में पानी की सप्लाई बाधित रहती है। पीड़ित महिला ने डीसी से मांग की है कि मुझे परेशान करने वाले उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके मुझे न्याय दिलाया जाए। उधर, डीसी चम्बा मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद चम्बा थाना पुलिस को गहनता से जांच करने के आदेश दिए गए हैं।