Chamba: जब पठानकोट-भरमौर एनएच पर बस की ब्रेक हुई फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 11:08 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरवार काे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब डल्हौजी से पठानकोट जा रही एक पंजाब रोडवेज की बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई, लेकिन बस चालक ने अत्यंत सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए बस को एक बड़े हादसे से बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह डल्हौजी से पठानकोट की ओर रवाना हुई पंजाब रोडवेज की बस जब मैगजीन के पास पहुंची ताे अचानक बस की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। चालक ने जब देखा कि बस की गति नियंत्रित नहीं हो रही है, तो उसने बिना घबराए तेजी से निर्णय लिया और बस को सड़क के अंदर की ओर मोड़ते हुए पहाड़ी से टकरा दिया।
बस के पहाड़ी से टकराने के कारण उसका पिछला हिस्सा सड़क के बीचोंबीच आ गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय बस में केवल चालक और परिचालक मौजूद थे, और कोई भी यात्री सवार नहीं था। इससे संभावित जनहानि टल गई। बस के टकराने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद अन्य वाहन चालकों ने भी सहयोग दिखाया और बस को धीरे-धीरे सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया। इसके बाद जाम की स्थिति सामान्य हुई और अन्य वाहन अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक