इस दिन चंबा में CM देंगे जनता को नए साल का तोहफा

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 01:53 PM (IST)

सिहुंता: हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के भटियात दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत विश्राम गृह सिहुंता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के 15 जनवरी के एकदिवसीय भटियात दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का भटियात विधानसभा क्षेत्र दौरे के दौरान 15 जनवरी को सुबह चम्बा जिला में प्रवेश करने पर जिला व भटियात कांग्रेस द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसी दौरान मुख्यमंत्री सांझी नाला में चक्की खड्ड पर 3.83 करोड़ रुपए की लागत से बने पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत ककीरा में 1.39 करोड़ रुपए से बनने वाले पी.एच.सी. भवन का नींव पत्थर रखने के अलावा लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। इसके उपरांत चुवाड़ी में हैलीपैड व बहुउद्देश्यीय स्टेडियम के नींव पत्थर रखेंगे। 


चुवाड़ी में जनसभा को करेंगे संबोधित
इसी दौरान चुवाड़ी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि दोपहर बाद सिहुंता में 1.57 करोड़ रुपए की लागत से बने जनजातीय सामुदायिक भवन, सिहुंता तहसील कार्यालय के लोकार्पण के उपरांत सिहुंता में कालेज भवन का नींव पत्थर भी रखा जाएगा। भटियात दौरे के अंतिम कार्यक्रम में द्रमण-सिहुंता-चुवाड़ी स्टेट हाईवे डबललेन के प्रथम चरण का लोकार्पण हटली में होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नूरपुर से 15 जनवरी को भटियात हलके के दौरे पर सड़क मार्ग से निकलेंगे तथा रात को वापस धर्मशाला में ठहरने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चम्बा जिला के शेष हलकों का भी निकट भविष्य में दौरा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के भटियात दौरे को सफल बनाने के लिए प्रशासन, विभाग व कांग्रेस कमेटी ने पूरी तरह कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भटियात क्षेत्र का दौरा करके मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी संदर्भ में वीरवार को सिहुंता में विभागीय अधिकारियों तथा शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी भटियात के साथ चुवाड़ी में बैठक करके तैयारियों की समीक्षा व आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News