Sirmaur: बिना परमिट-फिटनैस दौड़ रहे 38 वाहनों के काटे चालान, 1.17 लाख का जुर्माना वसूला

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 08:12 PM (IST)

नाहन (आशु): आरटीओ सोना चंदेल ने रविवार को जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र राजगढ़ में टीम सहित पहुंच वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान उन्होंने करीब 150 वाहनों की जांच की, जिसमें ट्रक, निजी बसें और पिकअप आदि शामिल थे। आरटीओ ने यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर 38 वाहनों के चालान किए, जिनसे 1 लाख 17 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसमें अधिकतर वाहन बिना फिटनैस और परमिट के चल रहे थे, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई। 

आरटीओ के इस विशेष चैकिंग अभियान के दौरान यह बात भी सामने आई कि दुर्गम इलाकों में कई निजी बस कंडक्टर यात्रियों को टिकट नहीं दे रहे हैं। लिहाजा संबंधित बस कंडक्टरों को मौके पर ही सख्त लहजे में चेतावनी जारी की गई कि सभी यात्रियों को टिकट जारी करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। रविवार को छुट्टी के दिन आरटीओ टीम सहित नाहन से करीब लगभग 100 मीटर दूर वाहनों की जांच के लिए पहुंची। उनके साथ टीम में संदीप, देवेंद्र, राजेश व थानेश भी शामिल थे, जिन्होंने कई घंटे तक वाहनों की जांच-पड़ताल की।

आरटीओ सोना चंदेल ने उपरोक्त कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहनों की जांच के दौरान सामने आया कि इलाके में कई निजी बस कंडक्टर यात्रियों को टिकट नहीं दे रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है। लिहाजा ऐसे बस कंडक्टरों को चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News