1.10 करोड़ के गबन मामले में गिरफ्तार CDPO कोर्ट में पेश, इतने दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 11:12 PM (IST)

जोगिंद्रनगर: 1 करोड़ 10 लाख रुपए के गबन के आरोप में गिरफ्तार सीडीपीओ चौंतड़ा सुभाष चंद्र को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत मेें भेज दिया है। जोगिंद्रनगर थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि विभिन्न सामाजिक पैंशनों की राशि जिला कल्याण विभाग अधिकारी के कार्यालय से लाभार्थी के नाम से तहसील कल्याण कार्यालय को आती थी लेकिन आरोपी डाकघर से इसकी निकासी स्वयं करवा लेता था। थाना प्रभारी ने बताया कि विभागीय स्तर पर हुई जांच मेंं पाया गया कि यह गबन एक करोड़ से ऊपर का है, जिसकी प्राथमिकी जिला कल्याण अधिकारी द्वारा दर्ज करवाई गई।

जमा राशि का ब्याज भी डकार गया आरोपी

थाना प्रभारी ने कहा कि विभाग के खाते में जमा राशि का ब्याज जोकि करीब 3-4 लाख के करीब बनता है वह भी आरोपी द्वारा डकारा गया है। उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र 1989 में सुपरवाइजर के तौर पर नियुक्त हुआ था और 2012 में यह नूरपुर में तहसील कल्याण अधिकारी बना। उसी साल यह जोङ्क्षगद्रनगर में ट्रांसफ र हुआ तथा 2017 तक पोस्टडेट रहा और इसी दौरान इसने यह घोटाला किया। पुलिस सुभाष चंद्र की सारी सम्पत्तियों की जानकारी जुटाने में जुट गई है तथा इसके  बैंक अकाऊंट भी खगाले जाएंगे। जरूरी हुआ तो यह अकाऊंट सीज भी किए जा सकते हैं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406 तथा 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News