चम्बा: वन्य प्राणियों के अवशेषों की तस्करी मामले में 4 और गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 11:57 AM (IST)
चम्बा (काकू): वन्य प्राणियों के अवशेषों की तस्करी मामले में वन विभाग ने 4 और लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे 17 सियार (गीदड़) सिंगी और मॉनिटर लिजर्ड (छिपकली) की 10 हथाजोड़ी भी बरामद की हैं। इन अवशेषाें को विभाग ने अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 4 दिन के रिमांड पर भेजा है। तस्कर ये अवशेष कहां से लाए और इसकी आपूर्ति कहां की जानी थी, इसको लेकर वन विभाग आरोपियों से पूछताछ कर रहा है।
बता दें कि वन विभाग की टीम ने चम्बा-खजियार मार्ग पर गेट के पास नाकाबंदी के दौरान संरक्षित वन्य जीव मॉनिटर लिजर्ड (छिपकली) की 4 हथाजोड़ी और कस्तूरी मृग के कुछ अवशेष बरामद किए थे। मामले में महाराष्ट्र के 2 लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया था। आरोपियों के फोन में जंगली सूअर के मीट व दांत व अन्य जीवों के फोटाे भी मिले थे। इसको देखते हुए वन विभाग चम्बा मंडल की टीम सतर्क हो गई और इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए जाल बिछा दिया। अब विभाग ने राजस्थान के 4 और लोगों को हिरासत में लिया है। ये सभी चम्बा में ही घूम रहे थे।
जंगली जानवरों के अवैध शिकार की आशंका
जिले के जंगलों में एक बड़े गिरोह द्वारा वन्य प्राणियों के अवैध शिकार की आशंका है। हालांकि अब तक तस्करों से कोई हथियार बरामद नहीं हुए हैं। उन्होंने हथियार कहां छुपाकर रखे हैं इस संबंध में पूछताछ चल रही है। वहीं डीएफओ वन मंडल चम्बा कृतज्ञ कुमार ने बताया कि वन्य प्राणियों के अवशेषों की तस्करी करने पर राजस्थान के 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे बड़ी मात्रा में वन्य प्राणियों के अवशेष बरामद किए गए। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पर 4 दिन का रिमांड मिला है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here