चिट्टे के साथ पकड़ा अफ्रीकी नागरिक कोर्ट में पेश, पुलिस रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 07:13 PM (IST)

आनी (ब्यूरो): नशे के सौदागरों पर कुल्लू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा अफ्रीकी मूल के नागरिक से हाल ही में 15 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था, जिसे ब्रो पुलिस द्वारा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आनी के कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 22 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि कुल्लू पुलिस की एसआईयू द्वारा हाल ही में दिल्ली में 6 किलोग्राम से ज्यादा हैरोइन पकड़ी गई थी।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि हैरोइन के सप्लायर, जिसमें ज्यादातर अफ्रीकन नागरिक हैं, वे इस काले कारोबार को दिल्ली से ऑप्रेट कर रहे हैं, जिनके द्वारा हिमाचल के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों के युवाओं को चिट्टे के जाल में फंसाया जा रहा है। ऐसे नशे के सौदागरों के नैटवर्क को तोडऩे में कुल्लू पुलिस एक के बाद एक सौदागरों को सलाखों के पीछे धकेल रही है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अफ्रीकी देश आइवरी कॉस्ट के मूल निवासी वर्तमान दिल्ली में रहने वाले मुख्य सप्लायर निवासी डेनियल (27) को एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News