अब होगा बुजुर्ग साहेबा देवी के दुखों का अंत, कार सेवा दल ने मदद को बढ़ाए हाथ

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 11:56 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): सरवरी स्थित झुग्गी में 2 पोतों के साथ रह रही बुजुर्ग महिला साहेबा देवी की परेशानियां अब खत्म होती दिखाई दे रही हैं। हर बार की भांति इस बार भी असहाय व गरीबों की मदद के लिए समाजसेवी संस्था कार सेवा दल आगे आ गया है। शुक्रवार को कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, उपाध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा, सचिव अमित शर्मा, मीडिया प्रभारी अजय ठाकुर परिवार से मिलने पहुंचे तथा परिवार की दयनीय हालत देखकर परिवार की हालत सुधारने का जिम्मा उठाया। कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बुजुर्ग साहेबा देवी से उनका हालचाल पूछा तथा उनके समक्ष आ रही परेशानियों व उनकी जरूरतों के बारे में जाना।

मनदीप सिंह ने कहा कि कार सेवा दल बुजुर्ग साहेबा देवी की आंखों का इलाज करवाएगा। मनदीप सिंह ने कहा कि परिवार की हालत देखते हुए इन्हें हर माह राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए इसके लिए भी पूरी मदद की जाएगी। इस दौरान दल के सदस्य साहेबा देवी के पोते सूरज को अवतार से भी मिले तथा अवतार की बीमारी के बारे में जाना। मनदीप सिंह ने कहा कि अवतार के इलाज में भी आवश्यकता पड़ने पर यथासंभव सहायता की जाएगी अवतार के ऑप्रेशन में सहयोग को सब तैयार हैं। बता दें कि 8 वर्षीय अवतार को पूर्ण रूप से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए चाइल्ड लाइन मनाली पहले ही हामी भर चुका है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News