Shimla: प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की पुण्य स्मृति में उपमुख्यमंत्री ने IGMC में की लंगर सेवा
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 04:36 PM (IST)
शिमला (संतोष): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की पुण्य स्मृति में आईजीएमसी के समीप ऑलमाइटी ब्लैसिंग संस्था द्वारा वर्षों से संचालित गुरु के लंगर में सेवा की। उन्होंने कहा कि यह सेवा नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सच्ची मिसाल है, जहां सभी जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों को प्रेमपूर्वक भोजन परोसा जाता है। इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के संस्थापक सरबजीत सिंह बॉबी (बेला सरदार) साधुवाद के पात्र हैं, जो 11 वर्षों से समर्पण और सेवा भावना के साथ मानवता के इस महान कार्य को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।

