2 बाइकों को टक्कर मारकर कार चालक फरार
punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 10:34 AM (IST)

गग्गल (अनजान) : देर शाम कांगड़ा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात कार चालक 2 बाइकों को टक्कर मारकर फरार हो गया है। बाइक के दोनों घायल चालकों को गग्गल पंचायत के उपप्रधान भुवनेश चड्डा अपनी गाड़ी में डालकर उन्हें टांडा ले जा रहे थे कि मटौर पहुंचने पर टांडा से आ रही एंबुलेंस उन्हें मिल गई, जिस पर बिठाकर उन्हें टांडा ले जाया गया। हालांकि अभी तक दोनों घायलों की पहचान नहीं हो पाई है, चूंकि दोनों घायलों में से एक की घायल गंभीर है। घटना की जांच कर रहे जांच अधिकारी उत्तम चंद ने कहा कि पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही है।