भू-स्खलन की चपेट में आई कार, चालक व यात्री ने ऐसे बचाई जान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 10:33 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा-जोत मार्ग पर भनेरा मंगला के निकट पहाड़ी दरकने से एक कार भू-स्खलन की चपेट में आ गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। वाहन चालक  व साथ बैठे यात्री ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर अपनी जान बचाई। भू-स्खलन की चपेट में आने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन दो जिंदगियां बाल-बाल बच गईं। मंगलवार को दोपहर के समय चम्बा-चुवाड़ी-जोत मार्ग पर गुजरती कार जब भनेरा मंगला के पास पहुंची तो पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। देखते ही देखते पहाड़ी दरक गई और भारी-भरकम पत्थर सड़क पर आ गिरे तथा कार इसकी जद्द में आ गई।

सड़क पर पत्थर होने के कारण गाड़ी निकाल पाना मुश्किल हो गया। खतरे को भांपते हुए चालक व साथ बैठा व्यक्ति कार को वहीं छोड़ वहां से निकल गए। अगर वे गाड़ी निकालने पर अड़ जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। भू-स्खलन होने से मार्ग भी बंद हो गया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व लेबर मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल किया। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News