Kangra: जेठ ने बीच सड़क पीट डाली बहू, बस चालक और यात्रियों ने बचाई जान; आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 06:53 PM (IST)
ज्वालामुखी (नितेश): हिमाचल प्रदेश के ज्वालामुखी क्षेत्र के गांव कोपड़ा में मंगलवार काे एक महिला पर उसके जेठ द्वारा रास्ते में मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। सौभाग्य से घटना के समय एक निजी बस के चालक और यात्रियों की तत्परता ने महिला को एक बड़े हमले से बचा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में संगीता कुमारी पत्नी सुभाष चंद, निवासी कोपड़ा ने आरोप लगाया कि सुबह करीब 8.30 बजे उसके जेठ अमृत लाल पुत्र गौतम चंद ने उसका रास्ता रोका और उसके साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौच किया। महिला के अनुसार आरोपी ने अचानक हमला कर दिया। हमले के ठीक उसी वक्त सड़क से गुजर रही एक निजी बस को सड़क किनारे हंगामा देखकर चालक ने तुरंत रोक दिया। चालक की सूझबूझ से यात्री बस से नीचे उतरे और एकजुट होकर महिला को बचाया और आरोपी को दूर किया। इस दौरान बस में मौजूद एक यात्री ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
शिकायत के आधार पर थाना ज्वालामुखी में आरोपी अमृत लाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना में घायल हुई महिला का मेडिकल परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नादौन में करवाया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह विवाद घरेलू प्रतीत होता है, लेकिन महिला की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। डीएसपी ने यह भी बताया कि वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं।

