Kangra: अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा टिप्पर, चालक को आई थी नींद

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 05:16 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): मिलवां-ठाकुरद्वारा सड़क मार्ग पर निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इसके बावजूद भारी वाहन चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे। आए दिन खनन मटीरियल से भरे टिप्पर पलट रहे हैं। स्थानीय लोगों व सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। बीती रात बसंतपुर में पंजाब की ओर जा रहा खनन मैटीरियल से भरा एक टिप्पर अचानक अनियंत्रित होकर एक घर पर पलट गया। घर के मालिक के अनुसार, रात लगभग साढ़े तीन बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो खेत में बने मोटर कमरे व शौचालय को तोड़ता हुआ टिप्पर उनके घर की चारदीवारी पर गिरा हुआ था।

गनीमत रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, वरना टिप्पर कुछ मीटर और आगे गिरता तो मकान के कमरों को अपनी चपेट में लेकर बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में घर को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। बिजली की मेन लाइन के खंभे भी टूट गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। माना जा रहा है कि हादसा टिप्पर चालक को नींद का झोंका आने के कारण हुआ। चालक सुरक्षित बताया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News