Mandi: पराशर घाटी में भालू के हमले से भेड़पालक जख्मी, ऐसे बची जान

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 09:05 PM (IST)

मंडी (रजनीश): ऋषि पराशर घाटी के जंगल में भेड़ चराने गए एक भेड़पालक पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में भेड़पालक का चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। भेड़पालक के कुत्तों ने भालू पर हमला कर मालिक की जान बचाई। जानकारी के अनुसार सेगली पंचायत के रहने वाले अमर चंद निवासी शुरन अपनी भेड़-बकरियों को लेकर जंगल में गए थे। शनिवार को दोपहर के समय एकाएक भालू ने भेड़पालक पर हमला कर दिया। भालू ने अमर चंद का मुंह बुरी तरह से नोच डाला, जिससे उनका जबड़ा, नाक और आंखें बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गई हैं। इसी बीच अमर चंद के साथ मौजूद उनके कुत्तों ने बहादुरी दिखाते हुए भालू पर जवाबी हमला कर दिया।

कुत्तों के हमले के कारण भालू को वहां से भागना पड़ा, जिससे अमर चंद की जान बच गई। भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल अमर चंद ने किसी तरह सड़क पर भागकर अपने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन उन्हें 108 एम्बुलैंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल मंडी लेकर गए। क्षेत्रीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया गया है। क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के एमएस के डा. दिनेश ठाकुर ने बताया कि अमर चंद की हालत काफी गंभीर थी। भालू के हमले से उनका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News