Kangra: बस से टकराकर बाइक के हुए 2 टुकड़े, सेना के जवान की माैत, 8 यात्री घायल
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 05:01 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): वीरवार को पुराना मटौर के पास दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार बाइक बस से टकराने के बाद उछलकर लगभग 20 फुट पीछे जा गिरी, जिससे बाइक के 2 टुकड़े हो गए। चालक खुद भी बाइक से कुछ दूरी पर जा गिरा। दोपहर को हुई इस घटना में एक बाइक चालक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल पर सवार था और गग्गल की ओर से मटौर की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक तेज रफ्तार में होने के कारण अपने आप को संभाल नहीं पाया और निजी बस चालक ने अपने को बचाते हुए बस एक पेड़ के साथ टकरा दी।
हादसे के बाद सैंकड़ों लोग माैके पर इकट्ठे हो गए। कुछ स्थानीय लोगों ने घायल बाइक चालक को किनारे किया और उसके बाद 108 एम्बुलैंस वालों को सूचना दी। दूसरी तरफ बस में बैठीं सवारियों को भी चोंटें आई हैं। अतिरिक्त थाना प्रभारी कांगड़ा चमन लाल ने बताया कि जब घायल बाइक चालक को टांडा ले जाया गया तो वहां जांच के दाैरान डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सेना में कार्यरत सन्नी (28) पुत्र चैन सिंह निवासी चननी, डाकघर भाली व तहसील ज्वाली के रूप में की गई है, जाेकि इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था।
हादसे के दौरान बस में 17 यात्री बैठे हुए थे, जिनमें से 8 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा ले जाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। घायलों में सलौनी (19) पुत्री विनोद कुमार निवासी गांव भाटी डाकघर राजोल तहसील शाहपुर, विपाशा (19)पुत्री रणजीत सिंह निवासी गगल, अरुणा देवी (45) पत्नी इंद्रजीत निवासी गांव ओडर तहसील धर्मशाला, मोनिका (36) पत्नी राजेन्द्र निवासी टांडा खोली तहसील व जिला कांगड़ा, अनुराधा (36) पत्नी बालकृष्ण निवासी टांडा खोली, सुमना देवी (45) पत्नी चमारू राम निवासी भनाला तहसील शाहपुर, रणजीत सिंह (55) पुत्र मुंशी राम निवासी भाली तहसील ज्वाली, गौरव राम (82) पुत्र लीला राम निवासी गांव घरोह शामिल हैं।

