Kangra: पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे पर खाई में गिरी बस, 14 यात्रियाें काे आईं चाेटें

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 04:05 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना पालमपुर में सीएसआईआर परिसर के समीप घटी, जिसमें घटना में 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 4 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। जानकारी के अनुसार ये बस मनाली से पठानकोट की ओर जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी। घटना के समय राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वाहनों की आवाजाही निरंतर बनी हुई थी, ऐसे में लोगों ने तत्काल बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के प्रयास आरंभ किया, वहीं प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तथा प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाते हुए घायलाें काे नागरिक चिकित्सालय पालमपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात 4 लोगों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय टांडा रैफर कर दिया गया। घायलों में एक बच्ची भी शामिल है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

PunjabKesari

बस दुर्घटना में ये हुए घायल
बस दुर्घटना में घायल होने वालों में काली दास सुंगल, जिया पनापर, असलम व साहिल सहारनपुर (स्थानीय ठेकेदार के पास कार्यरत हैं), नीतू द्रमण, पवना देवी जोगिंद्रनगर, अंशिका पपरोला, गुरबचन सिंह बैजनाथ, राजेश सिहुंता चम्बा, आध्या जोगिंद्रनगर, सुनीता जोगिंद्रनगर, विजय कुमार बैजनाथ शामिल हैं। टांडा रैफर किए गए घायलों में कालीदास सुंगल, नीतू द्रमण, सुनीता जोगिंद्रनगर तथा आध्या जोगिंद्रनगर शामिल हैं। इन सभी की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

क्या कहते हैं डीएसपी पालमपुर 
डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बस दुर्घटना किन कारणों से हुई इसकी जांच की जा रही है। घायलों का उपचार प्राथमिकता के आधार पर कराया गया है। घायलों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। वहीं चालक तथा परिचालक के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News