चकौता धारक किसानों ने किया विधानसभा का घेराव, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 05:30 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल प्रदेश के सोलन, सिरमौर और शिमला जिला के चकौता धारक किसानों ने पंजाब से अलग होने के समय पंचायतों द्वारा चकौता आधार पर मिली जमीन के मालिकाना हक को लेकर बुधवार को विधानसभा का घेराव किया। बुधवार को लघु किसान मंच के बैनर तले सैकड़ों चकौता धारक (सरकारी जमीन पर खेती कर रहे किसान) अपनी मांगों को लेकर शिमला में सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधानसभा का घेराव किया। किसान कल्याण मंच का कहना है कि चकौता धारक लघु किसान लंबे अरसे से चकौते पर मिली जमीन के मालिकाना हक को लेकर प्रदेश में लड़ाई लड़ रहे है लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है।
PunjabKesari
भविष्य में होगा सचिवालय का घेराव
किसान कल्याण मंच के अध्यक्ष कांति लाल ने बताया कि किसानों ने शिमला में सरकार से मांग की है जल्द ही सरकार इस मामले को कैबिनेट में लाए और किसानों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिया जाए अन्यथा भविष्य में किसान सचिवालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। बता दें कि सोलन जिला के लगभग 40 हजार चकौता धारक किसान जमीन के मालिकाना हक की मांग कर रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News