BSNL देने जा रहा 143 गांवों को तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 04:25 PM (IST)

कांगड़ा: हिमाचल के कांगड़ा जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) शहरों के साथ ही 143 गांवों में भी वाई-फाई हॉट स्‍पॉट की सुविधा शुरू करने जा रहा है। धर्मशाला के स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल होने के बाद अब बीएसएनएल भी लोगों की सुविधा के लिए दो तरह के वाई-फाई हॉट स्पॉट लेकर आ रहा है। इससे शहर के लोगों के साथ-साथ गांव को भी हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिल सकेगी। 


बीएसएनएल 143 रूरल एक्सचेंज में लगाया जाएगा वाई-फाई हॉट स्पॉट
3जी कस्टमर जब भी इन हॉट स्पॉट एरिया में जाएगा तो खुद ही हॉट स्पॉट के साथ कनेक्ट हो जाएगा और लोगों को 3जी डेटा के साथ 4जी स्पीड मिलना शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे कई गांव हैं, जहां इंटरनेट की सुविधा नाममात्र भी नहीं है। इसी के मद्देनजर बीएसएनएल 143 रूरल एक्सचेंज में भी वाई-फाई हॉट स्पॉट को लगाएगा। इन हॉट स्‍पॉट के 80 से 100 मीटर तक के दायरे में आने वाले लोगों को फ्री वाई-फाई सुविधा मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News