Shimla: शादी से घर लाैट रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, खाई में मिला क्षत-विक्षत शव, हत्या का मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 03:00 PM (IST)

रामपुर बुशहर (संतोष): शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के झाकड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह से लौट रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव मंगलवार काे ज्यूरी-गानवी लिंक रोड से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया।  मृतक युवक की पहचान तलारा गांव निवासी राम लाल के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई  हीरा लाल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका छाेटा भाई राम लाल 27 अक्तूबर को एक विवाह समारोह में शामिल होने गानवी गया था। वापसी पर उसने योग राज नामक व्यक्ति की गाड़ी में लिफ्ट ली, जिसमें तलारा गांव का ही एक अन्य युवक जीवन भी सवार था। रास्ते में राम लाल और जीवन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर कानू मोड़ के पास जीवन चलती गाड़ी से उतरने लगा, जिसके बाद चालक ने गाड़ी रोक दी। इसके तुरंत बाद राम लाल और जीवन दोनों जंगल की ओर चले गए।

जब राम लाल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही झाकड़ी पुलिस ने एनडीआरएफ और सीआईएसएफ की टीमों के साथ मिलकर रातभर तलाशी अभियान चलाया। मंगलवार सुबह खोज अभियान के दौरान राम लाल का शव खाई से बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में हर पहलू से गहनता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News