धौलासिद्ध प्रोजैक्ट साइट के पास ब्यास नदी में डूबे 2 मजदूरों के शव बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 10:19 PM (IST)

नादौन (जैन): थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत धौलासिद्ध प्रोजैक्ट साइट में ब्यास नदी में डूबे दोनों मजदूरों के शवों को मंगलवार को एनडीआरएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ब्यास नदी में ढूंढकर निकाल लिया है। एक शव को सुबह जबकि दूसरे शव को शाम को ढूंढने में सफलता हासिल की है। एनडीआरएफ के 25 जवान रैस्क्यू करने में जुटे थे। एसडीएम विजय कुमार, तहसीलदार अपूर्व शर्मा, एसएचओ योगराज चंदेल भी मौके पर पहुंचे थे। आसपास के भी काफी लोग मौके पर पहुंचे थे। एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस व लोगों के सहयोग से दोनों शवों को ढूंढकर निकाल लिया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

उधर, प्रशासन की ओर से दोनों मृतकों के परिवारों को 10-10 हजार रुपए बतौर फौरी सहायता दे दी गई है। बता दें कि रविवार को रमेश चंद (41) पुत्र मुल्ला राम गांव डाकघर खरोटी, तहसील सलूणी, जिला चम्बा व घनश्याम दत्त (43)पुत्र नरेश कुमार गांव सरार, डाकघर लीग्गा, तहसील सलूणी, जिला चम्बा जो प्रोजैक्ट में काम करते थे वे दोपहर बाद ब्यास नदी में कपड़े धोने गए थे, इसी दौरान कपड़े धोते समय वे डूब गए थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News