गोबिंद सागर झील में नाव पलटने से 3 युवक डूबे, एक का शव बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 05:21 PM (IST)

बंगाणा (शर्मा): कुटलैहड़ विस क्षेत्र के तहत गोबिंद सागर झील में रायपुर मैदान के समीप कोलका में एक नाव पलट गई है। इस घटना मे तीन युवक डूब गए हैं, एक युवक झील के गहरे पानी से निकलने में कामयाब रहा है। झील मे डूबे तीन युवकों मे से एक युवक का शव बरामद हो गया है। दो अन्य डूबे युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। यह घटना मंगलवार सांय 4 बजे के करीब घटित हुई बताई जा रही है। जब स्थानीय क्षेत्र से 4 युवक गोबिंद सागर झील मे एक नाव लेकर उतर गए। झील के मध्य पहुंचने पर अचानक नाव पलट गई। यह घटना कैसे हुई, इस बारे मे अगामी पूछताछ जारी है।
PunjabKesari, Minister Image

प्रशासन से एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा के अलावा बंगाणा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोबिंद सागर झील मे डूबे युवक स्थानीय क्षेत्र के थानाकलां, चुरहडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। क्षेत्र की झील मे एक साथ 3 युवकों के डूबने की घटना से सनसनी फैल गई है। एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार सांय रायपुर मैदान के कोलका मे तीन युवक झील मे डूब गए हैं, जिनमें से एक का शव बरामद हो गया है। 2 अन्य की तलाश को रैसक्यू चलाया गया है। वहीं घटना के बाद ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मौके पर पहुंच गए हैं तथा स्थिति का जायजा ले रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Surinder Kumar

Related News