10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार बी.ओ. व चौकीदार पुलिस रिमांड पर भेजे

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 06:40 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर विजीलैंस टीम द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए वन विभाग के बी.ओ. और चौकीदार को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि बीते दिन उक्त दोनों को कलोल इलाके में एक ठेकेदार से खैर की लकड़ी के एक्सपोर्ट परमिट की एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिला ऊना के बंगाणा निवासी ब्यास देव ने इस संबंध में विजीलैंस की बिलासपुर शाखा में शिकायत की थी, जिस पर डी.एस.पी. विजीलैंस संजीव ने रणनीति के तहत मौके पर पहुंच कर दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया।

आरोपियों से की जाएगी कड़ी पूछताछ

बी.ओ. मान सिंह निवासी बेहरन तहसील झंडूता और चौकीदार बलवंत सिंह निवासी बडग़ांव तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रहने वाले हैं। आरोप है कि इन्होंने काफी समय से परमिट की फाइल लटका रखी थी व इसकी एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। मंडी स्थित विजीलैंस एस.पी. देवेंद्र कुमार ने कहा आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News