मोदी सरकार ने 10 वर्षों में अपना कोई भी वायदा पूरा नहीं किया : मुकेश

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 11:14 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था। इस दृष्टि से 20 करोड़ युवाओं को रोजगार के अपने वायदे पर जवाब दें। अग्निहोत्री रविवार को हरोली क्षेत्र के तहत युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 वर्षों में अपना कोई भी वायदा पूरा नहीं किया है, अन्यथा देश में इतनी बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न न होती। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने का कार्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर रही है। प्रत्येक विभाग में पद भरे जा रहे हैं और युवाओं को रोजगार के द्वार खोल दिए गए हैं। भाजपा ने केवल खोखले वायदे किए थे जिसका खमियाजा उन्हें इन चुनावों में भरना पड़ेगा।

डिप्टी सी.एम. ने कहा कि कांग्रेस जो गारंटी देती है उसे पूरा करती है। कर्मचारियों को ओपीएस दी, महिलाओं को 1500 रुपए देने का वायदा पूरा किया लेकिन भाजपा ने उसमें अड़ंगा लगा दिया। अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार भाजपा की पूरे देश में स्थिति खराब है। पार्टी की कोई भी लहर नहीं है। इसी वजह से भाजपा दुष्प्रचार में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी पूंजीपतियों को अमीर बनाने में लगे हुए हैं जबकि गरीबों की सुध नहीं ले रहे हैं। देश के हालात खराब हैं। भारत का रुपया लगातार गिर रहा है और स्थिति कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी दूर करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के सम्मान में एक लाख रुपए देने की बात कही है। किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा व युवाओं को रोजगार देकर देश को मजबूत बनाया जाएगा। अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार ऊना जिले से सांसद होगा। पूरे जिले में इस बात को लेकर एकजुटता है। काफी समय के बाद ऊना को यह मौका मिला है और लोग इस बार जिले के कांग्रेस प्रत्याशी को चुनकर लोकसभा में भेजेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News