प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंदु गोस्वामी ने दिया इस्तीफा (Video)

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 12:57 PM (IST)

शिमला: पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव हारने वालीं प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंदु गोस्वामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने इसकी पुष्टि की है। सतपाल सत्ती ने बताया कि इंदु गोस्वामी का इस्तीफा पार्टी दफ्तर में ई-मेल के जरिए आया है। हालांकि उन्होंने अभी तक इस्तीफे के पत्र को नहीं पढ़ा है। इस्तीफा पढऩे के बाद ही इस पर कोई भी उचित निर्णय लिया जा सकता है। फिलहाल इस्तीफे के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं अपने इस्तीफे पर इंदु गोस्वामी ने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है।

इंदू गोस्वामी ने चुनाव हारने के बाद कही थी ये बात

बताया जा रहा है कि इंदू गोस्वामी विधानसभा चुनाव के बाद से अपने गृह क्षेत्र में हो रही अपनी अनदेखी से काफी आहत चल रही हैं और पार्टी हाईकमान के समक्ष भी कई बार दुखड़ा सुना चुकी हैं। बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद शांता कुमार के गृह क्षेत्र पालमपुर से पहली बार चुनाव हारने के बाद इंदू गोस्वामी ने कहा था कि वे हारी नहीं बल्कि उन्हें भीतरघात कर हराया गया है। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने चुनावों के एकदम बाद इस बाबत दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से भी बात की थी। उनका मानना था कि कुछेक पार्टी पदाधिकारियों को डर था कि अगर वे चुनाव जीत जाती हैं तो उनकी पृष्ठभूमि खत्म हो जाती। इसी के चलते उन्हें जनता से नहीं अपनों से हार मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News