केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, यूरिया सबसिडी योजना रहेगी जारी : राजीव बिंदल
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 10:45 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को करों और नीम कोटिंग शुल्कों को छोड़कर 242 रुपए प्रति 45 किलोग्राम की बोरी की समान कीमत पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यूरिया सबसिडी योजना को जारी रखने की मंजूरी दे दी है। पैकेज में 3 वर्षों (2022-23 से 2024-25) के लिए यूरिया सबसिडी को लेकर लगभग 3.70 लाख करोड़ रुपए आबंटित करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है। यह पैकेज हाल ही में अनुमोदित 2023-24 के खरीफ मौसम के लिए 38000 करोड़ रुपए की पोषक तत्व आधारित सबसिडी (एनबीएस) के अतिरिक्त है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार के इस निर्णय से किसानों को यूरिया की खरीद के लिए अतिरिक्त खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी और इससे उनकी इनपुट लागत को कम करने में मदद मिलेगी। वर्तमान में नीम कोटिंग शुल्क और लागू करों को छोड़कर यूरिया की एमआरपी 242 रुपए प्रति 45 किलोग्राम यूरिया की बोरी है जबकि बैग की वास्तविक कीमत लगभग 2200 रुपए है।
सेब पर राजनीति कर रही कांग्रेस सरकार
डॉ. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार सेब पर सिर्फ राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सेब पर आयात शुल्क बढ़ाकर जब बागवानों के हित में निर्णय लिया तो सत्तारुढ़ दल ने इसका धन्यवाद तक नहीं किया लेकिन अब वॉशिंगटन एप्पल के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय जनता को दी गई गई एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को दी नई दिशा
इससे पहले डॉ. राजीव बिंदल ने फागू में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विश्व पटल पर भारत की सोच को बदला है तथा अमरीका और रूस जैसे शक्तिशाली देश भारत के दोस्त बनना चाहते हैं। पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज एवं रूप दास कश्यप भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत की तुलना पाकिस्तान से नहीं, चीन से होती है कि भारत कब चीन से भी शक्तिशाली देश बन जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here