शिमला में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती, जिलाधीश व कॉग्रेस कमेटी ने अर्पित की पुष्पांजलि

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 10:42 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर रिज मैदान में पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर उनके देश के लिए उल्लेखनीय योगदान की सराहना की तथा राज्य की स्थापना में उनकी अहम भूमिका की सराहना की। उन्होंने युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली, अधिशासी अभियंता राजेश ठाकुर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
PunjabKesari

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष आदर्श सूद ने कहा कि प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देकर यह प्रदेश उनके इस ऋण से कभी मुक्त नहीं हो सकता। इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अंखडता के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दी, इसलिए उनका नाम सदा अमर रहेगा। उन्होंने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पूरे विश्व में अपनी राजनीति का लोहा मनवाते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति व संकल्प के चलते अपना नाम आर्यन लेडी के नाम से विख्यात करवाया। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस नेताओं का आह्वान किया कि उन्हें देश व प्रदेश हित में पार्टी की मजबूती के लिए स्व. इंदिरा गांधी के दिखाए पथ का अनुसरण करना होगा, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News