बर्ड फ्लू ने ठियोग में दी दस्तक, भराणा में मृत मिले कौवों में हुई पुष्टि

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 08:22 PM (IST)

ठियोग (मनीष): कुफरी-शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है और विगत दिनों ठियोग के भराणा में मृत मिले कौवों के सैंपलों में इसकी पुष्टि हुई है। ठियोग उपमंडल के तहत भाज में माह के प्रारंभ में मृत कौवे मिलने से स्थानीय ग्रामीणों ने जो बर्ड फ्लू की संभावना जताई थी, वह सही साबित हुई है। एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठियोग भाज क्षेत्र में कौवे की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले में जांच करने पर उनकी मृत्यु बर्ड फ्लू यानी एवीएन वायरस से होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि जंगली या पालतू पक्षियों की अकस्मात मृत्यु की जानकारी तुरंत नजदीक ी पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दें तथा मृत पक्षियों को नंगे हाथ से बिल्कुल न छुएं। इसके अलावा बूचडख़ाने के अवशेषों का उचित प्रबंधन करें तथा उनका निष्पादन खुले में न करें ताकि जंगली पक्षी उसकी तरफ  आकॢषत न हों। उन्होंने मुर्गी पालकों से कहा कि बाहरी पक्षियों और जानवरों को अपने मुर्गी पालन क्षेत्र में प्रवेश न करने दें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा पालतू पक्षियों की देखभाल करते समय अपने हाथ-पांव को साबुन से अच्छी तरह साफ करें। उन्होंने कहा कि सफाई का विशेष ध्यान जरूरी है और ऐसे में सजग रहने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News