Himachal: सावधान! आपके गैस सिलैंडर में भी हो सकता है ''गोलमाल'', ठियोग में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:08 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बद्दी स्थित गैस प्लांट से ठियोग जा रहे घरेलू गैस सिलैंडरों में भारी गड़बड़ी पाई गई है। निर्धारित वजन से लगभग डेढ़ किलोग्राम कम गैस भरकर उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा था। खाद्य विभाग की तत्परता से इसका पर्दाफाश हुआ है।
मामला तब सामने आया जब खाद्य विभाग ने गैस एजैंसी को 10 प्रतिशत सिलैंडरों की जांच करने के निर्देश दिए। जब सिलैंडरों को तौला गया तो अधिकारियों के होश उड़ गए। जांच में पाया गया कि 95 घरेलू गैस सिलैंडरों में 14.2 किलोग्राम की जगह केवल 12.7 किलोग्राम गैस ही मौजूद थी। इस खुलासे के बाद जिला नियंत्रक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैस सिलैंडरों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बद्दी प्लांट से 324 गैस सिलैंडरों की खेप लेकर एक ट्रक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ठियोग पहुंचा था। इसी दौरान जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले को सूचना मिली कि ट्रक में मौजूद गैस सिलैंडरों में गैस की मात्रा कम है। सूचना मिलते ही विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एजेंसी को सिलैंडरों का वजन करने का आदेश दिया।
जब एजैंसी ने सिलेंडरों को तौलना शुरू किया तो अधिकारियों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। एक के बाद एक, लगभग 95 सिलैंडरों में निर्धारित मात्रा से कम गैस पाई गई। इन सिलैंडरों की सप्लाई ठियोग और आसपास के इलाकों में होनी थी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन सिलैंडरों में गैस कम कैसे हुई? इसकी जांच अब आगे की जाएगी।
इस पूरे मामले पर जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेंद्र धीमान ने कहा कि बद्दी प्लांट से सप्लाई लेकर आए ट्रक को सीज कर दिया गया है। साथ ही, 2 निरीक्षकों को इस मामले की गहन जांच के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नियमों के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here