Kangra: भरमाड़ा मर्डर केस, हत्या आरोपी को मिला 5 दिन का पुलिस रिमांड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 09:16 PM (IST)

ज्वाली (ललित): पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत बनोली के भरमाड़ा मर्डर केस के मुख्य आरोपी करनैल सिंह उर्फ शुनका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा मंगलवार को आरोपी को ज्वाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। भरमाड़ा में शिव नुआला में करनैल सिंह ने अपने पड़ोसी रशपाल सिंह को सोमवार को सुबह 4 बजे के करीब तेजधार हथियार से हमला करके घायल कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि मर्डर केस के आरोपी करनैल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा ज्वाली कोर्ट में पेश करने पर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News