Kangra: स्कूल के लिए गया 12 वर्षीय छात्र लापता, घर से कुछ दूरी पर मिला बैग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 11:17 AM (IST)
पंचरुखी, (तिलक): थाना पंचरुखी के अंतर्गत आते गांव मोलीचक्क का 12 वर्षीय विक्रांत दो दिन से घर नहीं पहुंचा है। शिवराम ने बताया कि उनका पुत्र 8वीं का छात्र है। घर के समीप ही सरकारी स्कूल में पढ़ता है।
सोमवार को सुबह घर से स्कूल के लिए गया, लेकिन न स्कूल पहुंचा न ही शाम को घर। स्कूल बैग भी घर से कुछ दूरी पर मिला है। इसकी सूचना उन्होंने पंचरुखी थाना में दर्ज करवा दी है। पुलिस अपने स्तर पर छानबीन कर रही है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here