Kangra: छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की अचानक मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 10:28 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ कर्मचारी की अचानक तबीयत खराब हो गई। पुलिस के अनुसार उसके परिजन उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा लेकर आए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार वीरेंद्र कुमार (47) निवासी ढढल तिरपल 10 तारीख को छुट्टी पर घर आया था और अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। टांडा पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है।